IPL 2020: Points Table पर कायम है Mumbai की बादशाहत, देखिये बाकी टीमों के हाल | Oneindia Sports

2020-10-29 26

Jasprit Bumrah’s excellent bowling effort – 3/14 – followed by Suryakumar Yadav’s heroics with the bat – 75 not out – guided Mumbai Indians to a five-wicket win over Royal Challengers Bangalore at the Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi on Wednesday. Not considered for the tour of Australia despite his consistent run in domestic cricket and Indian Premier League, Suryakumar led MI’s chase of 165 and helped the defending champions reach the target with five balls to spare.

आईपीएल 2020 के 48वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया है। मुंबई इंडियंस के लिए मैच विनर रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, यादव ने नाबाद रहते हुए 79 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 13 में प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। आईपीएल सीजन 13 में प्लेऑफ में क्वालीफाई होने वाली मुंबई इंडियंस पहली टीम भी बन गयी है। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने पॉइंट्स टेबल पर अपनी बादशाहत कायम रखी है। तो वही मुंबई से मिली हार के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कुछ ख़ास नुक्सान नहीं हुआ है, अभी तक आईपीएल सीजन 13 में 48 मैच खेले जा चुके हैं और इन 48 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल कौनसी टीम किस पोजीशन पर मौजूद है वो आपको बताते हैं।

#IPL2020 #PointsTable #MumbaiIndians